बुरहानपुर। मध्यप्रदेश के बुरहानपुर मे राष्ट्रीय पत्रकार मोर्चा के महासचिव प्रदेश प्रभारी तफज्जुल हुसैन मुलायम वाला ने बताया की 79 वें स्वतंत्रता के अवसर पर राष्ट्रीय गीतों पर आधारित ” एक शाम… साहस और वीरता के प्रतिक वीर सेनिकों के नाम” का आयोजन राष्ट्रीय पत्रकार मोर्चा मध्यप्रदेश इकाई के द्वारा किया गया जिसमे कार्यक्रम आयोजक बुरहानपुर एकता समिति ने किया।
देशभक्ति के जज्बे से सजी शाम मे कार्यक्रम की अध्यक्षता बुरहानपुर SDM श्री अजमेर सिंह जी एवं विशेष अतिथि अपर कलेक्टर श्रीमती पल्लवी पुराणिक जी की शॉल और पुष्प गुच्छा देकर स्वागत किया गया।
राष्ट्रीय पत्रकार मोर्चा बुरहानपुर इकाई जिलाध्यक्ष बनवारी मेटकर एवं बुरहानपुर समिति के जिलाध्यक्ष जाहिद सिद्धिकी ने बताया की कार्यक्रम की शुरुवात वीरो सेनिकों को श्रद्धांजलि मोमबत्ती जलाकर दी गई।
राष्ट्रीय पत्रकार मोर्चा के महासचिव प्रदेश प्रभारी तफज्जुल हुसैन मुलायम वाला ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुई कहा की हम सौभाग्य शाली है हम एक क्रन्तिकारी देश मे पैदा हुए जिसने अनेको देशभक्त पैदा किये हमारे मुल्क की खूबसूरती मे हिन्दू मुस्लिमी सिख ईसाई चार चाँद लगते है हमें गर्व है हम एक धर्मनिरपेक्ष देश का मे रहते निवास करते है हमें अपने मुल्क की तरक्की और खुशहाली मे अपनी अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाना है।
कार्यकम मे चिकित्सा एवं समाज सेवा मे उल्लेखनीय योगदान के डॉ. रमेश कपड़िया जी, डॉ. नदीम सैय्यद जी ,फौजिया सोडावला जी, महेंद्र जैन जी ,तसनीम मर्चेंट जी , अब्दुल बासित जी, नीरज काकड़ जी, प्रीति सिंह राठौर,कमरुद्दीन फलक जी,मज़ाज़ आशना जी
जुबेर सिद्दीकी जी,सहित आदि को अतिथियों के हाथों उनकी उल्लेखनीय सेवाओं के लिए पुष्प गुच्छा एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मनित किया गया।
कार्यक्रम मे बतौर अतिथि कांग्रेस जिलाध्यक्ष रिंकू टाक, पूर्व कांग्रेस महासचिव अजय सिंह रघुवंशी,बुनकर संघ प्रदेश अध्यक्ष सलीम कोटनवाला, पूर्व वरिष्ठ पार्षद गण आरिफ बागवान, मुन्ना पहलवान,डॉ. फरीद काज़ी ने शिरकत की सभी का पुष्प गुच्छा से स्वागत राष्ट्रीय पत्रकार मोर्चा एवं बुरहानपुर एकता समिति द्वारा किया गया।
कार्यक्रम मे अतिथियों द्वारा बुरहानपुर एकता समिति के जिलाध्यक्ष जाहिद सिद्धिकी उपाध्यक्ष गुड्डू भाई का शॉल और पुष्प मालाओ से स्वागत किया गया।
एक शाम देश के वीर सेनिकों के नाम मे गीत कर महाराष्ट्र से आई गायिका संगीता जी बुरहानपुर के करामत हुसैन जी, नासिर भाई ने राष्ट्रीय गीतों से श्रोताओं के मंत्र मुग्ध कर दिया देशभक्त गीतों पर अतिथियों सहित लोग की खूब दाद बटोरी और सभी को देशभक्ति के जज्बे से भर दिया।
कार्यक्रम मे पार्षद गण मुज्जू मीर, जाहीर अब्बास,डॉ. इमरान, निखिल खंडेलवाल,राष्ट्रीय पत्रकार मोर्चा के शेख रईस, फौसल समरोज, सोहेल अहमद सहित बड़ी संख्या मे देश प्रेम जनता कार्यक्रम मे उपस्थित हुए।
अतः मे राष्ट्रीय पत्रकार मोर्चा के प्रदेश प्रभारी महासचिव तफज्जुल हुसैन मुलायम वाला ने कार्यक्रम की सफलता के सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा की इस तरह के आयोजन से देश प्रेम की भावना बढ़ती है हमें अपनी आने वाली पीढ़ी को अपने वीर सेनिकों की गाथाएँ सुननी चाहिए साथ ही कार्यक्रम की आयोजक बुरहानपुर एकता समिति के जाहिद सिद्धिकी उपाध्यक्ष इक़बाल भाई (गुड्डू भाई) के विशेष सहयोग की प्रसंसा करते हुए आगे भी इसी तरह के सहयोग की अपेक्षा।