मिलादुन्नबी पर नशा मुक्ति मोबाइल से दूर रहने का दिया संदेश

आलोट एम: हामिद ईज्जी दाऊदी बोहरा समाज ने ईद मिलादुन्नबी पैगंबर मोहम्मद साहब के जन्मदिन के उपलक्ष में नगर में बैंड बाजों की सुमधुर धुन के साथ चल समारोह निकला जुलूस का नेतृत्व मुल्ला जोऐब भाई बदरुल जमाली सहाब की सदारत में निकला
जुलूस जुलूस में सबसे आगे मदरसा तहैरिया के बच्चे हाथो मे कहीं संदेश देने जैसे बैनर पोस्टर जो आम जनता को आकर्षित कर रहे थे जैसे पर्यावरण को बचाने, पर्यावरण से होने वाले फायदे व 15 वर्ष से कम उम्र के बच्चे मोबाईल से दूर रहे जैसे बने फ्लेक्स लिए चल रहे थे बैनर के माध्यम से आमजन को जागरूक कर रहे थे और यह मैसेज दे रहे थे सैयदना साहब का यह संदेश हरा भरा हो भारत देश छोटे बच्चों को मोबाइल से दूर रखने का संकल्प समाज द्वारा खास अभियान भी चलाया जा रहा है चल समारोह बोहरा बाखल से संजय चौक रानीपुर सदर बाजार नगर परिषद से होकर बुरहानी मस्जिद पहुंचा जहां मौजूद नजमी जमात मेंबर बुरहानी गार्ड शबाब
बोहरा समाज के गणमान्य नागरिक पुलिस प्रशासन के जवानों के साथ राष्ट्रीय गीत गाकर जुलूस का समापन किया गया उक्त जानकारी प्रेस प्रवक्ता मुर्तजा ईज्जी ने दी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *