शाजापुर। ईद-ए-मिलादुन्नबी के पावन अवसर पर समाज के सदर अमिल साहब शेख गुलाम हुसैन साहब के नेतृत्व में भव्य जुलूस निकाला गया। यह जुलूस हजरतपुरा से शुरू होकर मुख्य मार्गों – बड़ा चौक, नई सड़क, नाग नागनी और छोटा चौक से होता हुआ हामिद मस्जिद पर आकर संपन्न हुआ। पूरे मार्ग में जगह-जगह समाजजनों और शहरवासियों ने जुलूस का स्वागत किया।
जुलूस में पारंपरिक अंदाज देखने को मिला। घोड़ों पर सवार बच्चे, सजी-धजी बग्गियां और हकीमी स्काउट के दस्ते आकर्षण का केंद्र बने। इस अवसर पर नात-ए-पाक की गूंज और परचम-ए-रिसालत की रौनक से वातावरण सराबोर रहा।
विशेष रूप से बड़े चौक पर सर्व हिन्दू समाज ने गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया, वहीं छोटा चौक पर मुस्लिम समाज ने शॉल और फूलों से जुलूस का अभिनंदन किया।
मिलादुन्नबी जुलूस में बड़ी संख्या में समाजजन, बुजुर्ग, युवा और बच्चे शामिल हुए। आयोजन के दौरान शहर में अमन और भाईचारे का संदेश दिया गया। प्रशासन और समाज की ओर से व्यवस्थाएं बेहतर रही, जिससे जुलूस शांतिपूर्वक और उत्साहपूर्वक संपन्न हुआ।