आलोट: हामिद ईज्जी। दाऊदी बोहरा समाज द्वारा हाल ही में पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब के जन्मदिन के उपलक्ष्य में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। धर्म गुरु सैयदना मुफद्दल सैफुद्दीन सहाब के आदेशानुसार रबी उल अव्वल के इस महीने को खुशी का महीना मानते हुए समाज के विभिन्न हिस्सों में संस्कृति प्रोग्राम, वृक्षारोपण, बच्चों को मोबाइल से दूर रखने, सफाई अभियान, और स्वास्थ्य प्रशिक्षण जैसे कई सामाजिक कार्य किए जा रहे हैं।
इसी कड़ी में, आलोट स्थित नज़मी जमात द्वारा स्वास्थ्य संबंधित एक कैंप का आयोजन किया गया। इस कैंप में समाज के बाशिंदों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से विभिन्न जांच की गई। आरोग्यम हॉस्पिटल आलोट के डॉक्टरों की टीम, जिनमें डॉक्टर दिनेश राठोड़, डॉक्टर राकेश शर्मा, और डॉक्टर अनूप सोलंकी प्रमुख थे, ने बीपी, शुगर, लिवर और हॉट संबंधित जांच की। इसके अलावा, नकुल खारोल, गोपाल यादव, प्रहलाद मालवीय, संजय पावर और शाहीन इस्लामी द्वारा कैंप की व्यवस्थाओं में सहयोग दिया गया।
कैंप का आयोजन बोहरा बाखल स्थित बुरहानी मस्जिद हाल में किया गया, जहां समाज के सैकड़ों नागरिकों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और अपनी स्वास्थ्य जांच करवाई। इस आयोजन के दौरान समाज के सभी सदस्यों से यह अपील की गई कि वे अपने आसपास के वातावरण को स्वच्छ रखें, ईमानदारी से व्यापार करें और भाईचारे के साथ समाज में योगदान दें।
यह कैंप समाज के हर नागरिक को स्वस्थ जीवन जीने के लिए प्रेरित करने का एक महत्वपूर्ण कदम साबित हुआ।