ईद की नमाज़ अदा कर देश में खुशहाली और तरक्की की दुआएं की, दिन भर रहा मुबारकबाद देने का दौर

बड़वानी से इब्राहिम रिज़वी।

बोहरा समाज ने ईद का पर्व उत्साह और हर्षोल्लास व धूमधाम से मनाया। समाजजनो ने सवेरे शहर की नजमी,,सैफी, और इज्जी मस्जिद व सतपुडा स्थित मर्कज मे ईद की नमाज अदा कर देश मे खुशहाली और अमन की दुआएं की।
रविवार सवेरे सवा छ बजे समाजजनो ने ईद की नमाज अदा की । नमाज के बाद समाजजनो ने अपनी दुुआओं मे देश की खुशहाली और अमन की दुआएं कर ५३ वे दाई सय्यदना आलीकदर मुफद्दल सैफुद्दीन सेफुद्दीन मौला के दीर्घायु होने की भी कामना की।

एक दुसरे से गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी:-

ईद की नमाज पढकर समाजजनो ने गले मिलकर एक दुसरे को ईद की मुबारकबाद दी । समाज के लोग एक दुसरे के यहाँ परस्पर मिलने पहुंचे । घरो पर सेवईयां और शिरखुरमा बनाया गया । बच्चों को बड़ो से ईदी मिली । रंग बिरंगे कपड़े पहने बच्चे आकर्षण का केन्द्र बने ।

सवेरे शहर की नजमी,सैफी, बुरहानी बाग मस्जिदऔर सतपुडा स्थित मर्कज मे ईद की नमाज अदा हुई ।सैफी मस्जिद मे शेख़ मोईज भाई, नजमी मस्जिद मे शेख़ मुकर्रम भाई,इज्जी मस्जिद में शेख़ ताहेर भाई और मुल्ला बुरहानुद्दीन भाई ने सतपुड़ा मर्कज मे ईद की नमाज़ पढ़ाई । नमाज बाद खुशी की मजलिस हुई।

दिन भर चला मिलने और खुशी बाटंने का दौर :_

महीने भर तक खुदा की बंदगी करने के बाद रोजदार के चेहरे पर ईद की अलग ही खुशी रहती है ईद की नमाज के बाद परिचित,दोस्त व रिश्तेदारों के यहां मुबारकबाद देने और मिलने मिलाने का दौर सवेरे से शाम तक चला ।

मोहल्ले मे मैले जैसा माहौल ः-
शहर के बोहरा मोहल्ले मे ईद पर गुब्बारे,खिलोने ,और खाने पीने की दुकाने लगने से मेले जेसा माहोल हो गया । ईद की नमाज बाद बच्चो की दुकानो पर भीड़ लगी रही । खाने पीने की दुकानो पर बच्चो की खासी भीड़ रही ।

गमी वाले परिवार मे गये समाजजन

ईद खुशियों का पर्व है लेकिन ईद की नमाज बाद समाजजन पहले गमी वाले परिवार मे गये जिससे कि खुशी वाले दिन वह अपने को अकेला ना समझे इसलिए समाजजन व रिश्तेदार उनके यहां नमाज बाद उनके घर पहुंचे व ईद की मुबारकबाद दी।

सोशल मीडिया के माध्यम से भी मुबारकबादी अर्ज की:-

ईद की नमाज बाद समाजजनों ने एक दुसरे से दुआ मे याद करने की अर्ज के साथ वर्ष भर मे हुई भूल के लिए माफी तलब कर ईद की मुबारकबाद दी । शहर मे रहने वाले परिजनों और करीबी के यहाँ घर जाकर और बाहर रहने वालो को फोन और सोशल मीडिया के माध्यम से भी मुबारकबादी अर्ज की।

अंजुमन ए नजमी जमात ने बुरहानी गार्डस ग्रुप के युवाओं और अन्य संस्थाओं का आभार माना ।

:- शहर की अंजुमन ए नजमी जमात ने रमज़ान माह मे इस वर्ष तीस दिनों तक न्याज की खिदमत करने वाले शहर के युवाओं के बुरहानी गार्डस ग्रुप व सभी समाजजन एंव संस्थाओं का आभार व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *